For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फोगाट खाप का ऐलान- किसी दल का नहीं करेगी समर्थन

09:20 AM Sep 14, 2024 IST
फोगाट खाप का ऐलान  किसी दल का नहीं करेगी समर्थन
Advertisement

चरखी दादरी, 13 सितंबर (हप्र)
क्षेत्र की बड़ी खापों में शामिल फोगाट खाप इस बार विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करेगी। खाप ने स्पष्ट कर दिया कि विधानसभा चुनाव से उनका कोई लेना-देना नहीं है। खाप सिर्फ सामाजिक कार्यों के लिए सक्रिय रहेगी। यह निर्णय खाप द्वारा दादरी के स्वामी दयाल धाम पर जाट आरक्षण के दौरान मृतकों के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान लिया गया। खाप फौगाट के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कार्यक्रम के दौरान कहा कि जाट आरक्षण के दौरान मृतक हुए लोगों की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता। श्रद्धांजलि सभा में जाट आरक्षण संघर्ष समित सदस्य व खाप पंचायतों के अलावा किसान संगठनों के लोग मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान 13 सितंबर 2010 को सुनील का निधन हो गया था। आंदोलन के दौरान उनके अलावा भी कई लोगों ने ‘शहादत’ दी थी, जिनको याद किया और कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि चाहे खेल का मैदान हो या जंग का मैदान जाट कौम ने हमेशा से ही देश का गौरव बढ़ाया है, लेकिन उनकी मांगों को लेकर सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है। यदि कौम के लोग एकजुट हों तो सरकार को भी झुकना पड़ेगा और उनकी मांगों को पूरा करना पड़ेगा। खाप सचिव सुरेश फोगाट ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे कौम की भलाई के लिए आगे आएं। इस दौरान आंदोलन को दोबारा से शुरू करने, कौम के लिए ‘बलिदान’ देने वाले लोगों की याद में स्मारक स्थल बनाने आदि को लेकर भी विचार किया गया। इस अवसर पर राजबीर शास्त्री प्रधान चिड़िया, शमशेर प्रवक्ता, मा. महावीर सिंह रानीला पंवार खाप, राजकरण पूर्व सरपंच पांडवान, रामकुमार कादयान, रणबीर फौजी, कृष्ण फोगाट, नारायण निमली इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement