दवा कंपनी एलकेम लैब ने संस्थापक की पुण्यतिथि पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन
08:56 AM Jul 29, 2024 IST
बद्दी के थाना स्थित एलकेम लैब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक की टीम के साथ रक्तदाता। -निस
Advertisement
बीबीएन, 28 जुलाई (निस)
बद्दी के निकट थाना में प्रसिद्ध दवा कंपनी एलकेम लैब द्वारा कम्पनी के संस्थापक सम्प्रदा सिंह की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कंपनी के 117 कामगारों ने रक्तदान किया। एलकेम कंपनी के एच.आर. हेड कपिल देव खन्ना ने बताया कि शिविर में पी.जी.आई. ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया और रक्तदानियों को रक्त का महत्व भी समझाया।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अस्पतालों में रक्त की कमी को देखते हुए शिविर का आयोजन किया गया। कंपनी हर साल ऐसे शिविरों का आयोजन करती है और यह भविष्य में भी जारी रहेगा। इस अवसर पर एडमिन हेड राजिंदर ठाकुर, बबलेश कुमार, संदीप डोगरा, संदीप कुमार, अरुण, ऋषि शर्मा, विनेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement