समस्याओं को लेकर सीएम से मिली पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन
मुस्तफाबाद, 19 अगस्त (निस)
आॅल हरियाणा पेट्रोल पम्प डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल यादव की अध्यक्षता हरियाणा के तकरीबन 48 डीलर्स मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिले तथा उनके समक्ष डीलरों की विभिन्न समस्याएं रखीं। संगठन ने बताया कि हरियाणा में नजदीकी प्रदेशों से सबसे महंगा डीजल बिक रहा। सीएम ने सभी डीलरों को बताया कि यह वैट का विषय तकरीबन दो महीने से संज्ञान में है और 3 बार एक्साइज अधिकारियों के साथ इस समस्या पर विस्तार से बात करके परेशानी को दूर करने के लिए फैसला ले चुके थे और एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बुलाकर फाइनल करके घोषणा करने वाले थे लेकिन आकस्मिक चुनाव आयोग ने चुनाव डिक्लेयर करके सभी को चकित कर दिया। चुनाव के बाद वैट व अन्य समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस मौके पर रामेश्वर चौहान, डीलर संगठन के अनेक सदस्य महेंद्र, करनैल सिंह, सचिन गुर्जर, अशोक जैन, भगवान दास, राजेश, वरुण, अरुण नगला इत्यादि उपस्थित रहे।