कृषि मंत्री का पेस्टीसाइड यूनियन ने किया भव्य स्वागत
फतेहाबाद, 9 जनवरी (हप्र)
प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों और व्यापारियों, दोनों के हितों को लेकर काम कर रही है। किसानों और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।
वह फतेहाबाद के रेस्ट हाउस में शहर के व्यापारियों के साथ बातचीत कर रहे थे। फतेहाबाद पहुंचने पर पेस्टीसाइड यूनियन ने मंगत मित्तल के नेतृत्व में कृषि मंत्री का भव्य स्वागत किया । कृषिमंत्री ने मंगत मित्तल व पेस्टीसाइड यूनियन के अन्य सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा की और उन्हें आश्वासन दिया कि अगर व्यापारियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। व्यापारी या किसान कभी भी उनसे मिलकर अपनी समस्या बता सकते हैं। सभी समस्याओं का तुरंत समाधान करवाया जाएगा। प्रदेश सरकार की सोच है कि व्यापारी भयमुक्त होकर प्रदेश में अपना व्यापार कर सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों की 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं तथा उनकी पेमेंट 72 घंटे में किसानों के खाते में डाली जा रही है। इस अवसर पर भाजपा नेता ठाकुर भवानी सिंह के अलावा पेस्टीसाइड यूनियन के प्रधान कृष्ण गिल्होत्रा, संरक्षक नरेश तनेजा व विजय पोपली, उपप्रधान पूर्ण कम्बोज, सचिव साहिल झंडई, कैशियर कुलदीप जिंदल, हेमंत बत्रा, श्याम लाल बंसल, सतपाल मंगला, मीडिया प्रभारी गौरव सचदेवा, दीपक मेहता, जगबीर गढ़वाल, मनोज बिश्नोई सहित अनेक पेस्टीसाइड विक्रेता मौजूद रहे।