सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं को रोकने में रिफ्लेक्टर बहुत मददगार : सेशन जज
पानीपत, 9 जनवरी (हप्र)
स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी की टीम ने बृहस्पतिवार को पानीपत टोल प्लाजा पर सर्दी के मौसम में सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाया।
इसमें पानीपत के सेशन जज सुदेश कुमार शर्मा, सीजीएम महेंद्र सिंह, सीजेएम एवं डीएलएसए मीनू और पानीपत बार एसोसिएशन के प्रधान अमित कादियान ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर व टेप लगाई। वहीं, सेशन जज सुदेश कुमार शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा व दुर्घटनाओं को रोकने के लिये रिफ्लेक्टर रात के समय बहुत मददगार है।
उन्होंने कहा कि स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी की यह मुहिम सराहनीय है और सभी लोगों को अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने चाहिए। इस अवसर पर रिंकू, विपुल धीमान, राहुल कुमार, विनय, सुनील कपूर, अभिषेक चौहान, आशिमा कौशिक, बबीता कादियान, महक व नरेंद्र डोगरा आदि का सहयोग रहा।