व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
05:11 AM Dec 29, 2024 IST
झज्जर, 28 दिसंबर (हप्र)
झज्जर शहर के कोसली रोड पर स्थित चौक के पास एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक की पहचान सांपला के ब्राह्मण मोहल्ला, हाल किला काॅलोनी निवासी 51 वर्षीय जगदीश के रूप में हुई है। जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि शहर के कोसली रोड स्थित चौक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। मृतक के बेटे सन्नी के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
Advertisement
Advertisement