नहीं मिली अनुमति, जींद में 7 मीटर चौड़ा ही रहेगा स्टेट हाईवे
जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 13 नवंबर
प्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने एनसीआर में शामिल जींद जिले के साथ एक स्टेट हाईवे के मामले में बड़ा अन्याय किया है। हिसार जिले में इस स्टेट हाईवे की चौड़ाई 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर कर दी गई, लेकिन हिसार के राजथल गांव की सीमा से जींद के इक्कस गांव तक केवल 7 मीटर का रहेगा। लोक निर्माण विभाग ने हाल ही में हांसी से हिसार के राजथल गांव की सीमा तक कई करोड़ रुपए की राशि खर्च कर सड़क का निर्माण करवाया है। इसमें स्टेट हाईवे की चौड़ाई 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर की गई है। जींद जिले की सीमा में भी इस स्टेट हाईवे की चौड़ाई हिसार के राजथल गांव की सीमा से लेकर जींद के इक्कस गांव तक 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर किए जाने का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय को भेजा गया था। मुख्यालय ने जींद जिले की सीमा में इस सड़क की चौड़ाई को 7 मीटर से ज्यादा करने की अनुमति नहीं दी। हिसार जिला एनसीआर में शामिल भी नहीं है, लेकिन उसकी सीमा में जींद-हांसी स्टेट हाईवे की चौड़ाई 10 मीटर की हो गई है, लेकिन एनसीआर में शामिल जींद जिले में इस सड़क की चौड़ाई केवल 7 मीटर रहेगी।
राजथल से इक्कस गांव तक साढ़े 4 करोड़ से होगा निर्माण
जींद में लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता राजकुमार नैन के अनुसार हिसार जिले के राजथल गांव की सीमा से लेकर जींद के इक्कस गांव तक जींद-हांसी स्टेट हाईवे के निर्माण पर साढ़े 4 करोड़ की राशि खर्च होगी। इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। कार्यकारी अभियंता ने कहा कि मुख्यालय से इस स्टेट हाईवे को चौड़ाई हिसार के राजथल गांव की सीमा से लेकर जींद के इक्कस गांव तक 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर किए जाने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन मुख्यालय से इसकी अनुमति नहीं मिली। मुख्यालय ने केवल पुराने 7 मीटर चौड़े रोड को ही 4.50 करोड़ रुपए की लागत से नए सिरे से बनाने को मंजूरी दी है।
जींद के साथ बहुत बड़ा अन्याय : सुभाष गांगोली
कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष गांगोली ने कहा कि सरकार ने जींद के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है। पूर्व सीएम मनोहर लाल की तीन साल पहले की घोषणा पर अभी तक जींद- सफीदों स्टेट हाईवे की चौड़ाई 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर करने पर अमल नहीं हुआ है। अब जींद-हांसी स्टेट हाईवे के मामले में भी जींद जिले के साथ यह अन्याय किया गया है कि हिसार जिले में इस स्टेट हाईवे की चौड़ाई 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर करते हुए नई सड़क बना दी गई है, लेकिन जींद जिले में इस स्टेट हाईवे की चौड़ाई 10 मीटर करने की अनुमति नहीं दी गई है।