भाजपा सरकार में लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठा है : अनिल खत्री
बहादुरगढ़, 27 अगस्त (निस)
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अनिल खत्री का सेक्टर 14 स्थित ओमेक्स सिटी में पहुंचने पर लोगों ने फूलमाला और पगड़ी से उनका स्वागत किया। अनिल खत्री ने भी लोगों के मान सम्मान को बरकरार रखने की बात कही। खत्री ने कहा प्रदेश में चुनाव शुरू हो चुके हैं। ऐसे में लोगों को सोच समझकर विकास करने और जीवन स्तर को ऊंचा उठाने वाले उम्मीदवार का साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश का नए सिरे से उत्थान हुआ। भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। युद्धों की चपेट में एशिया और यूरोप की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्ही के दिशानिर्देश पर हरियाणा की भाजपा सरकार ने काम किया। सरकारी योजनाओं का फायदा अब घर बैठे ही लोगों को मिल रहा है, पूरा राशन मिलने लगा है। हर घर में शौचालय बनाये गए। हर घर नल से जल की व्यवस्था की गई। किसान, मजदूर और व्यापारी को जीवन सुरक्षा का कवच दिया गया। आयुष्मान और चिरायु योजना से सभी को फ्री इलाज मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नॉन स्टॉप हरियाणा, म्हारा हरियाणा भाजपा नेतृत्व में लगातार तरक्की करता रहेगा। इस मौके पर सुरेश जून, नरेंद्र छिकारा, सत्यनारायण शर्मा ,अनिल शर्मा , सुनील खत्री और बलवान पहलवान सहित ओमैक्स सोसायटी से सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।