For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रेवाड़ी को स्वच्छ बनाने में लोगों का सहयोग जरूरी : लक्ष्मण सिंह

10:11 AM Nov 18, 2024 IST
रेवाड़ी को स्वच्छ बनाने में लोगों का सहयोग जरूरी   लक्ष्मण सिंह
रेवाड़ी में रविवार को विभिन्न संगठनों के साथ बैठक करते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 17 नवंबर (हप्र)
रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि अहीरवाल के लंदन के नाम से विख्यात रेवाड़ी नगरी की कायापलट करने के लिए हर संभव कार्य किए जाएंगे। पीतल नगरी को स्वच्छता के साथ-साथ सुंदर बनाने के लिए सामाजिक संगठनों व आमजन का सहयोग भी जरूरी है। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाकर जल्द अतिक्रमणुक्त शहर बनाया जाएगा। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव रविवार को शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य लोगों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान संगठन पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों ने शहर को सुंदर बनाने संबंधी अपने-अपने सुझाव रखे। विधायक ने कहा कि पिछले 50 सालों से रेवाड़ी जिनके हाथों में रही, उन्होंने कभी भी इस शहर की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दिया। अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या लगातार बनी रहती है। अतिक्रमण हटवाकर व ट्रैफिक लाइटों को दुरुस्त बनाने के बाद जाम की समस्या का समाधान स्वत: ही हो जाएगा। जगह-जगह वाहनों के खड़ा होने के कारण भी जाम लगता है। इसलिए पार्किंग के लिए कई साइटों का चयन किया गया है, जिस पर जल्द कार्य शुरू हो जाएगा। शहर के विभिन्न बाजारों में लगने वाली रेहड़ियों के लिए भी स्थान निर्धारित कर उन्हें वहां स्थानांतरित कराया जाएगा।
बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से शहर में जगह-जगह बने अस्थाई कूड़ाघरों तथा जाम लगने वाले प्वाइंटों को चिन्हित किया गया। साथ ही इन समस्याओं के निदान को लेकर सभी से सुझाव भी लिए गए। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि बैठक में प्राप्त हुए सुझावों एवं समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देकर जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement