For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गौसेवा व गौरक्षकों के लिए समर्पित अधिवक्ताओं का सम्मान

10:20 AM Nov 18, 2024 IST
गौसेवा व गौरक्षकों के लिए समर्पित अधिवक्ताओं का सम्मान
भिवानी में रविवार को श्रीमहंत डा. अशोक गिरी महाराज अधिवक्ता मदन वर्मा व अधिवक्ता अशोक बिड़लान को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 17 नवंबर (हप्र)
हालुवास गेट स्थित सिद्धपीठ बाबा जहरगिरी आश्रम में रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गौसेवा व गौरक्षकों के लिए कार्य करने वाले न्याय के प्रहरियों को सम्मानित किया गया। जहरगिरी आश्रम के पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय श्रीमहंत डा. अशोक गिरी महाराज के सान्निध्य में आयोजित अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह में श्रीमहंत ने अधिवक्ता मदन वर्मा व अधिवक्ता अशोक बिड़लान को स्मृति चिह्न एवं रूद्राक्ष का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान सत्यजीत पिलानिया भी पहुंचे, उन्होंने कहा कि गौ हित में काम करने पर यदि भविष्य में शासन-प्रशासन द्वारा गौरक्षकों पर किसी भी प्रकार का मुकदमा दर्ज होता है तो वे गौरक्षकों का केस नि:शुल्क लड़ेंगे।
गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार ने बताया कि वर्ष 2014 में गौतस्करों के साथ हुई एक मुठभेड़ के बाद खाली ट्रक को किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जला दिया गया था। इस मामले में संजय परमार सहित 7 अन्य गौरक्षकों पर सदर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था, जोकि 7 वर्षों तक चला तथा इस दौरान अधिवक्ता मदन वर्मा ने गौरक्षकों की तरफ से नि:शुल्क तौर पर यह केस लड़ा तथा 7 वर्षों के संघर्ष के बाद गौरक्षकों को न्याय दिलाते हुए उन्हें बरी करवाया। गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार ने कहा कि अधिवक्ता मदन वर्मा व अधिवक्ता अशोक बिड़लान ने गौसेवा की भावना को जीवंत करते हुए समाज में मिसाल कायम की है, जिसके लिए वे बधाई व आभार के पात्र हैं। साथ ही उन्होंने जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान अधिवक्ता सत्यजीत पिलानिया द्वारा गौरक्षकों का केस नि:शुल्क लड़ने के ऐलान पर उनका आभार जताया। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय श्रीमहंत डा. अशोक गिरी महाराज ने कहा कि अधिवक्ता मदन वर्मा व अधिवक्ता अशोक बिड़लान ने गौप्रेमी होने के साथ-साथ मानवता का भी अनूठा संदेश पेश किया है। समाज हित में किए गए इस प्रकार के कार्य अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनते हैं। इस अवसर पर गौरक्षा दल के अन्य गौसेवक मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement