For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जनता तीसरी बार भी खिलायेगी कमल : शशि परमार

11:04 AM Nov 29, 2023 IST
जनता तीसरी बार भी खिलायेगी कमल   शशि परमार
तोशाम हलके में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से बातचीत करते पूर्व विधायक शशि रंजन परमार। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 28 नवंबर (हप्र)
पूर्व विधायक शशि परमार ने तोशाम हलके के दो दर्जन गांवों का दौरा करते हुए कहा कि 2024 चुनाव में फिर से लोग कमल का फूल खिलाायेंगे और डबल इंजन की सरकार बनायेंगे। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं लोगों को पसंद आ रही है। आज किसान, मजदूर, व्यापारी, कमेरा वर्ग सहित अन्य लोग सरकार की योजनाओं से खुश हैं। उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी का भिवानी आगमन पर महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय में तोशाम हलके के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लेने पर आभार जताया। उन्होंने हलके के गाँव भाखड़ा, लहलाना, जुई खुर्द, जुई बिचली, आसलवास दुबिया, भानगढ़, हेतमपुरा, बुसान, भारीवास, छपार रांगढाण, छपार जोगियान, गारणपूरा कलां, दरियापुर, साहलेवाला, बापोंड़ा, दिनोद, ढ़ांगर, ढाणी माहु, सुंगरपुर, आलमपुर, तोशाम आदि का दौरा किया।
इस दौरान रामनिवास भाखड़ा, निशांत नाई, कैप्टन जयबीर, नरेश, रामचंद्र स्वामी बुसान, मानसिंह भारीवास, गणेश, रामचंद्र छपार रांगढाण, पवन सरपंच छपार जोगियान, रूलिराम, विनय शर्मा गारनपुरा, पप्पू नाई, मुनिया नाई, कुलदीप दरियापुर, ओमप्रकाश, रोशन साहलेवाला, रवि शर्मा बापोड़ा, सतपाल सिहाग मिरान, नानकचंद तोशाम आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×