नये साल का लोगों ने अपने ही अंदाज में किया स्वागत
जगाधरी, 1 जनवरी (हप्र)
नये साल का लोगोंं ने अपने ही अंदाज में स्वागत किया। कड़ाकेे की सर्दी की परवाह किये बिना लोगोंं ने शहर से लेकर गांव तक जश्न मनाया। देर रात म्यूजिक पर धमाल चला। वहीं कई जगहों पर संकीर्तन भी हुआ। बुधवार को अलसुबह हीर श्रद्धालुओं ने धार्मिक स्थलों में जाकर पूजा-अर्चना करनी शुरू कर दी थी।
जगाधरी क्षेत्र के प्राचीन खेड़ा मंदिर, प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर अमादलपुर, प्राचीन देवी भवन मंदिर जगाधरी, प्राचीन श्री गौरीशंकर मंदिर जगाधरी, प्राचीन गंगासागर मंदिर जगाधरी, श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर जड़ोदा गेट,श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर बूड़िया, श्री राधा-कृष्ण मंदिर आदि पर जाकर श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। प्राचीन बड़ा गुरुद्वारा जगाधरी, भाई मनसा सिंह गुरुद्वारा, गुरुद्वारा साहिब बूडिया आदि में भी श्रद्धालुओं में जाकर सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। नववर्ष के अवसर पर धार्मिक स्थलों के बाहर चाय, दूध, ब्रेड पकोड़ा, गाजर का हलवा आदि का प्रसाद बांटा गया।
नये साल के स्वागत के लिए धार्मिक स्थलों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। बीती रात शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर रखे थे।