मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ओवरब्रिज निर्माण में ढीली कार्यप्रणाली से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन

07:08 AM Aug 13, 2024 IST
भिवानी में सोमवार को ओवरब्रिज निर्माण में ढीली कार्यप्रणाली के विरोध में प्रदर्शन करते क्षेत्रवासी। -हप्र

भिवानी, 12 अगस्त (हप्र)
रेल अंडरपास महापंचायत, सुधार समिति, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय जीतूवाला ओवरब्रिज निर्माण में हो रही देरी के विरोध में तथा ओवरब्रिज निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जीतूवाला रेल फाटक पर निर्माणाधीन पुल के नीचे जारी क्षेत्रवासियों का धरना 16वें दिन भी जारी रहा।
इस दौरान क्षेत्रवासियों ने प्रशासन की ढीली कार्यप्रणाली के खिलाफ शहर में प्रदर्शन किया। इस मौके पर महापंचायत प्रधान लाला पहलवान, महापंचायत संरक्षक रोहताश वर्मा, पार्षद शिवकुमार गोठवाल व प्रधान कृष्ण सिंह परमार ने कहा कि हजारों क्षेत्रवासियों की समस्या के समाधान की मांग को लेकर पिछले 16 दिनों से क्षेत्रवासी धरनारत हैं, लेकिन प्रशासन चैन की नींद सोया हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार भी अधिकारियों के अड़ियल रवैये के समक्ष घुटने टेक चुकी है। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग को लेकर विधायक, सांसद व मुख्यमंत्री तक के समक्ष मांग उठाई गई, लेकिन आज तक निर्माण कार्य ने तेजी नहीं पकड़ी, जिसके चलते क्षेत्रवासी परेशान व गुस्से में हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही पुल निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाई गई तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement