भिवानी में नशे के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
भिवानी, 4 दिसंबर (हप्र)
शहर में खुले तौर पर अवैध शराब बेचने के विरोध में बुधवार को स्थानीय दादरी, गेट, ढ़ाणा रोड, कोंट निवासियों का गुस्सा फूटा तथा उन्होंने ढ़ाणा रोड पर प्रदर्शन कर प्रशासन की नाकामी के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि शहर में अवैध रूप से बेची जा रही शराब के धंधे पर नकेल कसी जाए। इस मौके पर भगवानदास कालिया, कृष्ण नागर, प्यारेलाल कायत, श्याम सुंदर सहित अन्य क्षेत्रवासियों ने कहा कि उनके क्षेत्र में पिछले लंबे समय से अवैध रूप से शराब बेचने व सार्वजनिक तौर पर जुआ खेलने का काम खुले तौर पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि शराबियों व जुआरियों की हिम्मत इस कदर हावी है कि वे दिन चढ़ते ही शराब पीना व जुआ खेलना शुरू कर देते है तथा वे देर रात यहां पर सार्वजनिक स्थानों व सड़क पर बैठकर शराब पीते हैं और जुआ खेलते हैं। इसके चलते यहां पर स्थापित स्कूलों में आने-जाने वाले बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इसके अलावा यहां से गुजरने वाली महिलाओं व बेटियों पर भी शराबी तंज कंसते हैं, जिसका समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शराबियों व जुआरियों पर लगाम लगाई जाए।