देश, जाति और धर्म के नाम पर नहीं बंटे जनता : स्वामी आदित्यवेश
जींद, 2 जनवरी (हप्र)
सार्वदेशिक आर्य युवक परिषद नई दिल्ली के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी आदित्यवेश ने कहा कि देश आज बारूद के ढेर पर बैठा है। जिस तरह का माहौल देश में बनाया जा रहा है, उसमें लोगों को राम के नाम पर किसी भी सूरत में नहीं बंटना है। स्वामी आदित्यवेश जींद के गुलकनी गांव में शहीदी स्मारक में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों को जाति और धर्म के नाम पर नहीं बंटना है। आर्य समाज के प्रवर्तक स्वामी दयानंद सरस्वती ने लोगों को संदेश दिया था कि कोई भी छोटा और बड़ा या अछूत नहीं है। सब एक समान हैं। इंसान में कोई फर्क उसकी जाति और धर्म के नाम पर नहीं करना चाहिए। यह फर्क केवल उसके अंदर की अच्छाई और बुराई के आधार पर होना चाहिए। आज जिस तरह से देश में जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है, वह देश हित में कतई नहीं है। गुलकनी के शहीद स्मारक के प्रबंधक आचार्य देवदत्त ने कहा कि आज समाज को वैचारिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है। इसके अलावा अभिभावकों को अब अपने और अपने बच्चों के खान-पान पर सबसे ज्यादा ध्यान देना है।