For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाराणा प्रताप के दिखाये रास्ते पर चले समाज के लोग : उज्ज्वल राणा

07:27 AM Jun 10, 2024 IST
महाराणा प्रताप के दिखाये रास्ते पर चले समाज के लोग   उज्ज्वल राणा
नालागढ़ उपमंडल के जंडोरी गांव में महाराणा प्रताप जयंती में भाग लेते लोग। -निस
Advertisement

बीबीएन, 9 जून (निस)
महान योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती नालागढ़ उपमंडल में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन राजपूत कल्याण सभा नालागढ़-दून ने आदूवाल गांव के जंडोरी में किया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर संयुक्त आयुक्त उज्ज्वल सिंह राणा शामिल हुए। वहीं मुख्य वक्ता के तौर पर सरकारघाट निवासी हिमाचल कल्याण सभा के अध्यक्ष कुलवीर जमवाल शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता लघु उद्योग संघ के प्रांतीय चेयरमैन ठाकुर विचित्र सिंह पटियाल ने की। मुख्य अतिथि उज्ज्वल सिंह ने आयोजकों को इस ऐतिहासिक दिन की बधाई दी। उन्होंने कह कि समाज के लोगों को महाराणा प्रताप के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होने कहा कि आज हमारे पास चाहे कितना भी बडा पद हो या साम्राज्य हो लेकिन वो किसी स्वाभिमान से बड़ा नहीं हो सकता। मुख्य वक्ता कुलवीर सिंह जमवाल ने महाराणा प्रताप के जीवन व संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि राणा को अकबर कभी नहीं हरा सका जबकि उसके पास चार गुणा सेना थी। प्रधानाचार्य पूनम ठाकुर कटोच ने कहा कि राजपूत समुदाय का काम हमेशा से देश के लिए लड़ता रहा है। राजपूत कल्याण सभा बीबीएन के प्रधान रविंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हम सबने मिलकर ठाना है कि गांव जंडोरी में महाराणा प्रताप का भव्य भवन बनाना है जिसमें आप सबका सहयोग अपेक्षित है। क्षत्रिय समाज सेवा समिति दून के महामंत्री शेषपाल राणा ने समाज में बढते दहेज प्रथा व शराब नशे सबंधित अन्य सामाजिक बुराइयों चिंता जाहिर की।
हवन व पूर्ण आहुति के बाद महाराणा प्रताप का प्रतीक चिन्ह वाला ध्वज बाबा स्वामी पूजनानंद महाराज के साथ राजपूत समुदाय के पदाधिकारियों व मुख्य अतिथि उज्जवल सिंह राणा ने मंदिर के प्रांगण में फहराया गया और उस पर पुष्प वर्षा की गई। उज्ज्चल राणा ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए 11000 रुपये प्रदान किए। इस अवसर पर देसराज ठाकुर, जगदीश चंद जग्गा, रविंद्र सिंह ठाकुर, दर्शन राणा, श्रवण ठाकुर झिडीवाला, प्रीतपाल सिंह राणा, सतरीश राजपूत, रणविजय ठाकुर, मेलाराम कंवर, जगत सिंह, पहुलाल, मास्टर नराता राम ठाकुर, विचित्र पटियाल, भारत भनोट सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement