सुनाम के लोगों को मिला ‘नेचर पार्क’
संगरूर, 26 दिसंबर निस)
रोजगार सृजन और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने आज सुनाम शहर के निवासियों के लिए 61 लाख रुपये की लागत से नेचर पार्क का उद्घाटन किया। उन्होंने 61 लाख रुपये की लागत से तैयार ‘नेचर पार्क’ सुनाम के लोगों को समर्पित किया।
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने नेचर पार्क का उद्घाटन करते हुए कहा कि शहरवासियों को प्रकृति से जोड़ने के लिए यह पहल की गई है। नेचर पार्क को सुंदर रूप देकर पर्यावरणविदों को सौंप दिया गया है। अरोड़ा ने कहा कि इस पार्क में सैर के लिए आने वाले सभी आयु वर्ग के नागरिक प्रकृति के साथ घनिष्ठ संबंध बना सकेंगे।
उन्होंने कहा कि यह स्थान कई वर्षों से उपेक्षित था और लोग इसे कूड़े के ढेर के रूप में उपयोग कर रहे थे जिसे जनहित में बिल्कुल नया रूप दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस पार्क में जहां हरा-भरा वातावरण विकसित किया गया है, वहीं बच्चों के खेलने के लिए सुविधाएं, ओपन जिम, सोलर लाइट की व्यवस्था और बारिश से बचाव के लिए शेड और गजीबो भी तैयार किए गए हैं। इसके बाद उन्होंने रोज गार्डन के साथ 54.41 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाले नये पार्क का भी शिलान्यास किया। पंजाब सरकार द्वारा राज्य की विरासती इमारतों को संरक्षित करने के लिए शुरू की गई मुहिम के तहत कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि आने वाले महीनों में शहीद उधम सिंह के विरासती द्वार का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पर करीब 21 लाख रुपये की लागत आयेगी और विभागीय अधिकारियों को उचित कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।