तिगांव में राजेश नागर के समर्थन में भारी उल्लास से जुटे लोग
बल्लभगढ़, 30 सितंबर (निस)
भाजपा के तिगांव विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक राजेश नागर के समर्थन में तिगांव गांव में भारी उल्लास के साथ जनता जुटी। लोगों ने नागर को एक लाख से ज्यादा वोटों का वादा किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश से पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, उत्तराखंड से पूर्व मंत्री कुंवर प्रणव चैंपियन, दिल्ली से पूर्व विधायक नसीब सिंह और सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के भाई वीरेंद्र बिधूड़ी ने भी उनके लिए वोट मांगे। राजेश नागर आज अपने गांव-तिगांव में पहुंचे और लोगों से उन्हें जिताकर प्रदेश में तीसरी बार डबल इंजन सरकार बनाने के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में आपकी तिगांव पंचायत को प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ पंचायत का अवॉर्ड मिला है। इससे बड़ा और क्या सबूत चाहिए। नागर ने कहा कि आप लोगों ने पिछले चुनाव में मुझे सबसे ज्यादा वोट देकर जिताया। इस बार सबसे ज्यादा अंतर से वोट देकर जिता दो। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए अपनी मजबूत आवाज के लिए आपको वोट भी ज्यादा देने होंगे। आपको पता ही है कि उस प्रतिनिधि को हर जगह ज्यादा सुना जाता है जिसके साथ ज्यादा जनसमर्थन होता है। इस अवसर पर तिगांव सरपंच वेद अधाना और सरपंच विक्रम प्रताप नागर ने प्रत्याशी एवं अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में कैप्टन अमरीश अवाना, साध्वी प्राची, सरपंच धर्मवीर हमीरपुर, पार्षद संदीप भाटी, योगेश यादव, सरपंच राजवीर नागर, मंडल अध्यक्ष गिरिराज त्यागी, सिंह राज अधाना ओलंपिक चैंपियन, बदरोला सरपंच जयविंद्र सरदाना आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।