10 को विशाल अग्रोहा धाम वार्षिक मेले में देश भर के लोग करेंगे शिरकत : पवन बुवानीवाला
भिवानी, 6 नवंबर (हप्र)
वैश्य समाज के व्यक्ति महाराजा अग्रसेन के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र व जनता के हित कार्य करते हुए देश हित में कार्य करें। यह बात अग्रोहा धाम के वार्षिक मेले को लेकर वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख व्यापारी नेता अग्रोहा धाम विकास ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. पवन बुवानीवाला ने अपने संबोधन में कही।
आज वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम विकास ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. पवन बुवानीवाला एवं अग्रोहा धाम विकास ट्रस्ट के जिला प्रधान अजय गोयल की अध्यक्षता में हुई। इसमें अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को लगने वाले वार्षिक मेले की तैयारियों पर विचार किया।
डॉ. पवन बुवानीवाला ने बताया कि मेले में दोपहर 12 बजे वैश्य सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें महामंडलेश्वर कुमार स्वामी, भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, महाभारत के युधिष्ठिर गजेंद्र चौहान, एक्सेल ग्रुप के अध्यक्ष डा. सुभाष चंद्रा, हिसार से विधायक सावित्री जिंदल, पंजाब के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र गोयल के साथ कई प्रमुख उद्योगपति व प्रसिद्ध कलाकार भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि मीटिंग में अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को लगने वाले मेले की तैयारी पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम आने-जाने के लिए फ्री बस सेवा की सुविधा भी हिसार, बरवाला, उकलाना, फतेहाबाद, भट्टू, आदमपुर, सिरसा, जींद, नरवाना, भिवानी आदि जगहों से वैश्य समाज द्वारा की जाएगी।
अग्रोहा धाम विकास ट्रस्ट के जिला प्रधान अजय गोयल ने समाज के लोगों को मेले में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की।