For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दीपेंद्र हुड्डा के हेलीकॉप्टर पर फोटो खिचवाने चढ़े लोग, एसएचओ सस्पेंड

07:40 AM Sep 23, 2024 IST
दीपेंद्र हुड्डा के हेलीकॉप्टर पर फोटो खिचवाने चढ़े लोग  एसएचओ सस्पेंड
कैथल में सांसद दीपेंद्र हुड्डा का हेलीकॉप्टर उड़ान भरता हुआ। -हप्र
Advertisement

कैथल, 22 सितंबर (हप्र)
विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए शनिवार शाम को कैथल पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा के हेलीकॉप्टर पर फोटो खिंचवाने के लिए लोगों की भीड़ चढ़ गई, जिससे हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने में दिक्कत हुई। हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर एसपी ने पूंडरी थाना के एसएचओ रामनिवास को सस्पेंड कर दिया। आरोप है कि एसएचओ ने हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे। यह रामनिवास का दूसरा सस्पेंशन है, इससे पहले उन्हें मुख्यमंत्री नायब सैनी के कार्यक्रम में उनके स्टाफ और भाजपा नेताओं के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में निलंबित किया गया था। दीपेंद्र हुड्डा शनिवार को पूंडरी से कांग्रेस प्रत्याशी सुल्तान जड़ौला के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करने पहुंचे थे। दीपेंद्र के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग गांव पाई में करवाई गई थी। इसके बाद वह गाड़ी से जनसभा में पहुंचे। इस दौरान एसएचओ राम निवास की सुरक्षा व्यवस्था में कमी के कारण लोग हेलीकॉप्टर पर चढ़कर फोटो खिंचवाने लगे। जनसभा के बाद जब दीपेंद्र हेलीकॉप्टर के पास पहुंचे, तो वहां भीड़ लगी थी, जिससे उन्हें संभालने में पुलिस को कठिनाई हुई। हालांकि, पुलिस ने लोगों को किनारे कर दीपेंद्र को हेलीकॉप्टर तक पहुंचाया। दीपेंद्र जब हेलीकॉप्टर में सवार हुए, तब भी कई लोग उस पर चढ़े रहे, जिससे उड़ान भरने में रुकावट आ रही थी। पुलिस ने मशक्कत कर लोगों को हेलीकॉप्टर से हटाया, जिसके बाद दीपेंद्र का हेलीकॉप्टर उड़ान भर सका।

Advertisement

Advertisement
Advertisement