होडल में अतिक्रमण से लोग परेशान
होडल, 23 नवंबर (निस)
एसडीएम होडल रणवीर सिंह लोहान द्वारा होडल शहर के दुकानदारों को मेन मार्ग पर अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी का असर पड़ता भी खिाई नहीं दे रहा है । होडल शहर में दुकानदारों द्वारा मेन मार्गों पर अपना सामान रख करके अतिक्रमण कर लेने के कारण प्रतिदिन लगने वाले जाम के कारण यहां नागरिकों का पैदल निकलना भी दूभर हो गया है। होडल शहर के गांधी चौक, गढिय़ा बाजार, पुरानी अनाज मंडी, जीटी रोड अग्रसेन चौक से पुरानी सब्जी मंडी, भरत मिलाप चौक सहित कई स्थानों पर दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आगे मेन मार्ग पर कई फुट तक सामान लगाया जा रहा है। इससे मेन मार्गों पर होने वाले अतिक्रमण के कारण नागरिकों का पैदल निकलना भी दूभर हो गया है। वहीं मेन बाजार में नागरिकों को दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद कार्यालय के सामने स्थित मेन मार्ग पर दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आगे सरकारी जमीन को किराए पर देकर के उनसे भारी भरकम किराया वसूल किया जा रहा है। व्यापार मंडल प्रधान श्याम सुन्दर मंगला ने डीसी पलवल डॉक्टर हरीश भारद्वाज से नगर परिषद होडल प्रशासन को पुलिस प्रशासन के साथ एक विशेष मुहिम होडल शहर में चलवाने की मांग की है, ताकि यहां के दुकानदारों द्वारा मेन मार्गों पर किये जा रहे अतिक्रमण की समस्या से छुटकारा मिल सके।