For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘फैमिली, प्रॉपर्टी आईडी के चलते दफ्तरों के चक्क र काट रहे लोग’

08:06 AM Jul 05, 2024 IST
‘फैमिली  प्रॉपर्टी आईडी के चलते दफ्तरों के चक्क र काट रहे लोग’
Advertisement

पानीपत, 4 जुलाई (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के बाहरी कालोनी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सूबेदार ने बृहस्पतिवार को पानीपत ग्रामीण हलके की वधावा राम कॉलोनी स्थित मैन बाजार में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी एवं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का है। भाजपा सरकार के करीब 10 साल के इस राज में लोग महंगाई व बेरोजगारी से परेशान हो चुके है। फैमिली व प्रॉपर्टी आईडी लोगों के लिये परेशानी का कारण बनी हुई है और सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट कर लोग थक चुके है। वहीं ग्रामीण हलके की कालोनियों के हालात बदहाल है, अनेकों कालोनियों की जो सडकें व गलियां सीवर व पीने के पानी की पाईप लाइन डालने को लेकर उखाडी गई थे, वे लंबे समय से अभी भी उखडी पडी है और कालोनी वासियों की कोई सुनने वाला नहीं है। फैमिली आईडी में ज्यादा आय के नाम पर जो बीपीएल कार्ड व पेंशन काटी गई थी, लेकिन अभी तक भी सभी पात्र लोगों के राशन कार्ड व पेंशन नहीं बन पाई है। कांग्रेस नेता महिपाल सूबेदार ने कालोनी वासियों को भरोसा दिया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी सभी समस्याओं का समाधान होगा। इस अवसर पर पूर्व सरपंच जय सिंह सैनी, पूर्व पंच नंद शर्मा व सत्यवान, सुभाष गोयल, दलेर बिढान, कमल जोगी, माधव खन्ना, सत्येंद्र गामा, रमेश गोयल, शमशेर वाल्मीकि, मांगेराम कोरी, सूबेदार जीत सिंह प्रजापत, रामकुमार कोरी, कासिम खान, चंद्र श्याम शर्मा, लक्ष्मी नारायण शर्मा, ईश्वर पूनिया, महेंद्र सैनी, वीरेंद्र पांचाल व अजीत हुड्डा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement