मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जनता भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से त्रस्त : दीपेंद्र हुड्डा

10:52 AM Oct 03, 2023 IST
महम के गांव खरक जाटान में सोमवार को सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ग्रामीणों के साथ मंच पर। -निस

महम/रोहतक, 2 अक्तूबर (निस/हप्र)
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार ने जन भावनाओं की अनदेखी करके समाज को बिखरने का कार्य किया है। प्रदेश की जनता गठबंधन सरकार से बेहद त्रस्त है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस शासन में ब्राह्मण समाज को सदैव उचित प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया है। भविष्य में भी कांग्रेस ब्राह्मण समाज को पूर्ण मान देते हुए प्रत्येक क्षेत्र में वाजिब प्रतिनिधित्व प्रदान करेगी। सांसद दीपेंद्र हुड्डा सोमवार को महम हलके के गांव खरक जाटान में कांग्रेस के ब्लाॅक प्रधान बाल किशन शर्मा द्वारा चौबीसी ब्राह्मण सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर ब्राह्मण समाज के लिए नौकरियों में आरक्षण बहाल किया जाएगा एवं ब्राह्मण आयोग बनाने पर भी सार्थक कार्य किया जाएगा। इस दौरान सांसद हुड्डा का ब्राह्मण समाज की तरफ से जोरदार सम्मान किया गया। इसके अलावा सम्मेलन के आयोजक बाल किशन शर्मा को चौबीसी ब्राह्मण समाज की तरफ से पगड़ी भेंट करते हुए समाज का अग्रेता घोषित किया गया।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन के काम पर हरियाणा सरकार लाख रुकावटें डालने के बावजूद इसे रोक नहीं पाएगी, अभी ट्रायल रन हुआ है इसे जल्द से जल्द शुरू भी कराएंगे। हरियाणा सरकार की नीयत इस रेल लाइन को न बनाने की थी, यही कारण है कि बेवजह देरी के चलते परियोजना की लागत चार गुणा से अधिक हो गई। सांसद ने कहा कि काफी मेहनत करके उन्होंने इस रेल लाइन को मंजूर कराया था, लेकिन सरकार ने तो इस परियोजना की फाइल ही गुम कर दी थी, हमने फाइल ढूंढ़ दी। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हांसी से दिल्ली सीधी रेलवे लाइन शुरू होने के बाद यात्रियों को करीब 90 किलोमीटर तक का सफर कम करना पड़ेगा। सम्मेलन में विधायक कुलदीप वत्स, पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी, प्रेम अत्री, बलराम दांगी, बिल्लू हुड्डा, कृष्ण सरपंच बहलबा व संजय शर्मा व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement