पेंशनर्ज वेलफेयर एसो. की कार्यकारिणी गठित
जींद (जुलाना) (हप्र)
हरियाणा पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन जींद की अहम बैठक शनिवार को शहर की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रामा-कृष्णा मंदिर परिसर में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। जिसमें बृजभूषण गोयल को प्रधान,दर्शन लाल गुलाटी को संरक्षक, पूर्व डीपीआरओ सुरेंद्र कुमार वर्मा को मीडिया प्रभारी,सतबीर खटकड़ को वरिष्ठ उपप्रधान,शिवकुमार बंसल को महासचिव,रामफल शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा रामनिवास गोयल को उपप्रधान, जयभगवान शर्मा को सचिव, रामनिवास तायल को मुख्य सलाहकार , अमरनाथ धीमान कोआडीटर,हेमराज गर्ग को कानूनी सलाहकार व जयप्रकाश दहिया को सलाहकार बनाया गया। मिडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि बैठक में सबसे पहले सभी सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर मौन धारण कर शोक व्यक्त किया।