For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पेंशनरों को मेडिकल कैशलेस कार्ड अपलोड करने में हो रही परेशानी

08:45 AM Jul 28, 2024 IST
पेंशनरों को मेडिकल कैशलेस कार्ड अपलोड करने में हो रही परेशानी
अम्बाला शहर में शनिवार को सेवानिवृत्त कर्मियों की बेठक को संबोधित करते प्रधान अश्वनी शर्मा। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 27 जुलाई (हप्र)
एक्स पुलिस ऑफिसर्स सोशल वेलफेयर एसोसिएशन अम्बाला की मासिक मीटिंग कार्यालय पुलिस लाइन में प्रधान अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में बुलाई गई। बैठक में सदस्यों ने कई समस्याएं रखी और सरकार से उनका समाधान करवाने की मांग की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान अश्वनी शर्मा ने कहा कि पेंशनरों की मेडिकल कैशलेस सुविधा का कार्ड उपचार के लिये अपलोड नहीं हो रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि पेंशनरों की इस समस्या का तुरन्त समाधान किया जाए। मीटिंग में पेशनरों ने मांग उठाई कि मेडिकल भत्ता 1 हजार से बढ़ा कर 3 हजार किया जाए। कोरोना के दौरान 18 माह का डीए भत्ता दिया जाए तथा पंजाब सरकार की तर्ज पर पेंशनर की आयु 65, 70, 75, 80 वर्ष पूर्ण होने पर क्रमश: 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी होनी चाहिए। बैठक के बाद आई स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम द्वारा कैम्प लगाकर एसोसिशसन के सभी सदस्यों की आंखों का चैकअप करवाया गया तथा समस्या पाने जाने पर दवाईयां भी लिखी गई। मीटिंग को एचडीएफसी बैंक के मैनेजर पवन कुमार द्वारा संबोधित किया गया। उन्होंने रिटायर्ड कर्मचारियों को बैंक द्वारा दी जाए सुविधाओं के बारे में बताया। मीटिंग में फूल कुमार एसपी सेवानिवृत, तरसेम लाल, रामकुमार, संतोख सिंह, बलबीर सिंह राठी, मनमोहन सिंह, दर्शन कुमार, गुलजार सिंह निवृत निरीक्षक, राजपाल सिंह ज्वाइंट सेक्रेटरी, वेद प्रकाश, बलदेव सिंह, बलदेव कृष्ण, मदन सिंह, बलकार सिंह, चंद्र पाल, सुरेश कुमार, जगन्नाथ सेवानिवृत उपनिरीक्षक आदि ने भाग लिया तथा अपने अपने विचार रखें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×