For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एसडीएम ने अंतिम पड़ाव तक जानीं यात्रा मार्ग की मुश्किलें

08:50 AM Jul 28, 2024 IST
एसडीएम ने अंतिम पड़ाव तक जानीं यात्रा मार्ग की मुश्किलें
श्री खंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह यात्रा के अंतिम पड़ाव पर अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ।-निस
Advertisement

आगामी वर्षों में किए जाने वाले सुधारों को लेकर उपायुक्त को शीघ्र सौंपेंगे रिपोर्ट

प्रेम राज काश्यप/निस
रामपुर बुशहर, 27 जुलाई
श्री खंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने दुनिया की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में शुमार श्री खंड महादेव की यात्रा में स्वयं शामिल होकर करीब 35 किलोमीटर लंबी सीधी चढ़ाई चढ़कर व ऊंची-नीची पहाड़ियां को पार कर यात्रा के प्रत्येक पड़ाव में रुककर जहां एक ओर यात्रा में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाया वहीं उनसे व यात्रा में आ-जा यात्रियों से यात्रा की कमियों व सुधारों को लेकर विस्तृत चर्चा की और उपायुक्त कुल्लू के निर्देश पर 18570 फुट की ऊंचाई पर स्थित श्री खंड महादेव की चोटी पर पहुंच कर वहां विराजमान 75 फुट ऊंचे शिवलिंग के दर्शन किये। आगामी वर्षों में इस यात्रा को सरल और आकर्षक बनाने के लिए किस प्रकार के सुधार किए जाने चाहिए, इसको लेकर उन्होंने एक विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार की है, जिसे वह शीघ्र श्री खंड महादेव यात्रा ट्रस्ट अध्यक्ष एवं उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश को सौंपेंगे। एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि इस यात्रा का अनुभव लेकर ‘श्री खंड महादेव यात्रा ट्रस्ट’ इस यात्रा को आगामी वर्षों में और अधिक सरल एवं आकर्षक बनाने को लेकर कई प्रकार के कदम उठाएगा। उन्होंने यात्रा के सफल आयोजन के लिए यात्रा में तैनात विभिन्न विभागों के तमाम अधिकारियों, कर्मचारियों,स्वास्थ्य विभाग की टीमों, पुलिस व एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पर्वतारोहण संस्थान मनाली की टीमों, रेस्क्यू टीमों, स्थानीय पंचायतों के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि इन सबके सहयोग से यह इतना बड़ा आयोजन इस वर्ष सरलता से पूरा हो रहा है। उन्होंने बताया कि आज देर रात तक पंजीकृत तमाम यात्रियों के अंतिम जत्थे को कल तड़के 28 जुलाई को श्री खंड महादेव की यात्रा के लिए आगे भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री खंड महादेव यात्रा के लिए तैनात तमाम अधिकारी, कर्मचारी, रेस्क्यू टीमें, मेडिकल टीमें, पुलिस, होमगार्ड के जवान, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पर्वतारोहण संस्थान मनाली की टीमें यात्रा के अंतिम जत्थे की वापसी एक अगस्त तक श्री खंड महादेव यात्रा के प्रत्येक सेक्टर में अपनी - अपनी ड्यूटी पर बने रहेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×