मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पेंडिंग काम एक हफ्ते में शुरू हों, नहीं तो टेंडर रद्द : कृष्ण बेदी

10:53 AM Nov 05, 2024 IST
नरवाना में सोमवार को पार्षदों के साथ बैठक करते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी। -निस

नरवाना, 4 नवंबर (निस)
नरवाना में विकास कार्यों को लेकर सोमवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी सख्त नजर आए। उन्होंने शहर में विकास कार्यों काे लेकर अधिकारियों को लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के सभी विकास कार्यों के टेंडर लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी टेंडरिंग गाइडलाइंस को पूरा करने वाली फर्म को ही मिलें।
कृष्ण बेदी ने नगर पार्षदों की बुलाई विशेष बैठक में र्निदेश दिए कि ऐसे टेंडर जिन्हें अलॉट हुए छह महीने या इससे ज्यादा वक्त हो चुका है और अभी तक कार्य शुरू नहीं हुए हैं, उन सभी ठेकेदारों एवं फर्मों को नगर परिषद द्वारा कार्य शुरू करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाए। इसके लिए संबंधित फर्मों को लिखित नोटिस जारी कर अवगत कराया जाए कि वे एक सप्ताह में कार्य शुरू करें अन्यथा अलाट टेंडर को निरस्त करने की प्रक्रिया पर विचार किया जाएगा। बैठक में एसडीएम दलजीत सिंह, जिला नगरायुक्त गुलजार मलिक, डीएसपी अमित भाटिया, ईओ नगर परिषद ऋषिकेश, नगर परिषद चेयरपर्सन मुकेश विशाल मिर्धा, उपप्रधान नगर परिषद शशिकांत शर्मा मौजूद रहे।
कृष्ण बेदी ने सभी पार्षदों से कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों का मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं सुरक्षित बनाना होना चाहिए। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि आपसी तालमेल और निष्पक्षता से जिम्मेदारी निभाएं, जिससे शहर में विकास की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रहे। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं सरकार का शहर की प्रगति में पूर्ण सहयोग रहेगा । उन्होंने कहा कि समय-समय पर सदन की बैठक जरूर बुलाएं। इसमें लंबित एवं अधूरे कार्य को पूरा करवाने के एजेंडे पर सकारात्मक विचार किया जाए। बैठक में चेयरपर्सन मुकेश, उपप्रधान शशिकांत शर्मा व नगर पार्षदों ने शहर के विकास में जिम्मेदारी निभाने का मंत्री को विश्वास दिलवाया।

Advertisement

विशेष कमेटी गठित होगी

कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि विकास कार्यों के टेंडर अलॉट करने के लिए विशेष कमेटी गठित की जाएगी। इस पांच सदस्य कमेटी में दो प्रशासनिक अधिकारी और तीन नगर पार्षद शामिल होंगे।

Advertisement
Advertisement