प्रभावितों की मदद को आगे आये पीसीएस रिटायर्ड ऑफिसर
मोहाली, 16 जुलाई (निस)
पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पंजाब पीसीएस रिटायर्ड ऑफि़सर्स एसोसिएशन ने अपना योगदान डालने का फ़ैसला किया है। आज यहां एसोसिएशन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जी. एस. बाहिया की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद का फ़ैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार/ जिला प्रशासन मोहाली की ओर से किये जा रहे बाढ़ राहत प्रबंधों में योगदान डालने के लिए सर्वसम्मति से यह फ़ैसला किया गया है। प्रवक्ता के अनुसार डिप्टी कमिश्नर कार्यालय, मोहाली में ज़रूरतमंदों को बांंटने के लिए 57000 रुपए की स्टील की 500 थालियां और 500 गिलास भेजे गए हें। इसके साथ ही 20000 रुपए के पानी के 220 डिब्बे भी भेजे गए हैं।
इसके इलावा एसडीएम डेराबस्सी को 20, 000 रुपए की कीमत की ओआरएस तथा जेडएन गोलियां भेजी गईं जबकि एसडीएम दफ्तर, खरड़ में 20000 रुपए की कीमत का बाढ़ राहत संबंधी वस्तुए भेजी गई हैं।