चेक गणराज्य के राजदूत ने डीसी मोहाली से की मुलाकात
मोहाली, 28 नवंबर (निस)
भारत में चेक गणराज्य के राजदूत डॉ. एलिस्का जिगोवा ने आज डिप्टी कमिश्नर मोहाली, आशिका जैन से मुलाकात की। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर सेल्फ हेल्प समूह स्थापित कर ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की उपायुक्त की पहल की सराहना की।
विभिन्न महिला सहायता समूहों की कृत्रिम आभूषणों से लेकर खाद्य एवं पेय पदार्थ की वस्तुओं तथा वस्त्र आधारित उत्पादों की प्रदर्शनी से बेहद प्रभावित होकर उन्होंने कहा कि यह पहल सराहनीय है और इससे अन्य महिलाओं को भी फायदा हो सकता है। महिलाएं अपना एक समूह बना कर लघु व्यवसाय को अपने घर से चला सकती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को ऐसी गतिविधियों में शामिल करके उन्हें सशक्त बनाने का विचार उत्कृष्ट है और ऐसी पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने में काफी मदद कर सकती है। उन्होंने कहा कि इन समूहों को जल्द ही दिल्ली में चेक दूतावास में आमंत्रित किया जाएगा ताकि वे अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकें और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा दिया जा सके। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) सोनम चौधरी भी मौजूद रहीं।