मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पटवारियों ने काली पट्टी बांधकर किया काम, प्रदर्शन के बाद सौंपा ज्ञाापन

06:45 AM Jan 21, 2025 IST
कैथल में सोमवार को लघु सचिवालय के सामने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते पटवारी। -हप्र

यमुनानगर, 20 जनवरी (हप्र)
हाल ही में जारी की गई 370 कथित भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट के खिलाफ प्रदेशभर में पटवारियों ने जिला मुख्यालयों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यमुनानगर में लघु सचिवालय पर रेवेन्यू पटवारी संगठन के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। सर्व कर्मचारी संघ भी पटवारियों के समर्थन में आ चुका है।
पटवारी रेवेन्यू संगठन एवं सर्व कर्मचारी संघ के सदस्यों का कहना है कि वे प्रदेश भर में तीन दिन तक काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान आम जनता के काम किए जाएंगे लेकिन इसके बावजूद अगर सरकार ने कोई कार्रवाई की तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लिस्ट जारी की गई है उनमें दो पटवारियों की तो मौत हो चुकी है। सरकार स्पष्ट करें यह लिस्ट कहां से आई, इसका क्या आधार है, क्या यह फेक लिस्ट है या सही है। सर्व कर्मचारी संघ के सचिव गुलशन भारद्वाज का कहना है कि इस तरह लिस्ट जारी करना असंवैधानिक है। भ्रष्टाचार हमेशा ऊपर से नीचे की और चलता है। अगर इसे रोकना है तो ऊपर सरकार के मंत्रियों, विधायकों , उच्च अधिकारियों व शासन से शुरू करना चाहिए। परन्तु सरकार ने जिस प्रकार का रवैया अपनाया है इससे भ्रष्टाचार तो नहीं मिटेगा, बल्कि कर्मचारियों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसको सर्व कर्मचारी संघ बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करेगा अगर सरकार ने बदले की भावना से इस प्रकार से पटवारियों के ऊपर कोई दमनात्मक कार्यवाही की तो तमाम विभागों का कर्मचारी सड़कों पर उतरकर जबरदस्त विरोध करेगा।
फतेहाबाद (हप्र) : दी रिवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया गया। पटवारी प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय में पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया। दी रिवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिला प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि वे तीन दिनों तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। जो उनको एडिशनल सर्कल पटवार के दिए हुए हैं वह उन पटवार सर्कल का काम नहीं करेंगे।
पानीपत (हप्र) : दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया और तहसीलदार के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। पटवारियों के प्रदर्शन से पानीपत जिला की तहसीलों में दोपहर तक पटवारियों से संबंधित काम प्रभावित रहा। पटवारियों ने रोष व्यक्त करते हुए हाथों पर काली पट्टी बांधकर काम किया। इससे पहले सभी पटवारी पुरानी तहसील में एकत्रित हुए और एसोसिएशन के जिला महासचिव दिलावर के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय में पहुंचे। पटवारियों ने लघु सचिवालय प्रांगण स्थित पार्क में सांकेतिक धरना दिया गया। एसोसिएशन के जिला महासचिव दिलावर ने कहा कि सरकार द्वारा इस तरह की लिस्ट बनाकर पटवारियों का अपमान किया गया है जिसे रिश्वत बताया जा रहा है, वह सरकारी फीस है।

Advertisement

अतिरिक्त प्रभार वाले हलकों में नहीं करेंगे काम

कैथल (हप्र) :  पटवारियां ने लघु सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन दिया। पटवारियों ने अगले तीन दिन काली पट्टी बांधकर काम करने व अतिरिक्त प्रभार वाले हल्का में काम न करने का ऐलान भी किया। सर्व कर्मचारी संघ ने पटवारियों के प्रदर्शन का समर्थन किया है। सोमवार को दी रेवेन्यू पटवारी और कानूनगो एसोसिएशन के बैनर तले जिला भर के पटवारी कमेटी चौक पर एकत्र हुए। एसोसिएशन के जिला प्रधान दिलबाग ढुल की अगवाई में पटवारी कमेटी चौक से प्रदर्शन करते हुए पिहोवा चौक पहुंचे और नारेबाजी की। ज्ञापन में पटवारियों ने मांग की है कि लिस्ट लीक करने वाले अधिकारी और लिस्ट बनाने वाले सीआईडी के कर्मचारियों के खिलाफ भी सरकार कार्रवाई करे। दिलबाग सिंह ने कहा कि पटवारी अब अतिरिक्त हलकों में काम नहीं करेंगे, सरकार उन हलकों में पटवारी का खुद प्रबंध करे।

कुरुक्षेत्र में भी प्रदर्शन

कुरुक्षेत्र (हप्र) :  पटवारियों ने डीसी को राजस्व मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सूची को निरस्त करने के आदेश जारी करने की मांग की। इससे पहले पटवार भवन में पटवारियों को संबोधित करते हुए कुरुक्षेत्र पटवार एवं कानूनगो यूनियन के जिला प्रधान डॉ. साहब सैनी ने बताया कि सरकार द्वारा दो दिन पहले जारी की गई सूची में ऐसे अधिकारियों और पटवारियों के नाम शामिल किए हैं, जो अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement