For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथ काबू

07:47 AM Sep 21, 2024 IST
रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथ काबू
Advertisement

लुधियाना ( निस)

Advertisement

पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के दौरान शुक्रवार को राजस्व हलका गांव जस्सियां ज़िला लुधियाना में तैनात पटवारी अनिल नरूला को 25 हजार रुपए रिश्वत की लेने के आरोप में रंगे हाथों काबू किया है। विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पटवारी को मेजर सिंह निवासी न्यू अमर नगर लुधियाना की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो के पास पहुंच करके अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उक्त मुलजिम ने उसकी पैतृक ज़मीन के इंतकाल का 25 सालों का राजस्व रिकार्ड देने के बदले 25,000 रुपए की मांग की थी। इस शिकायत पर विजीलेंस टीम ने जाल बिछाया और दोषी को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 25,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement