रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथ काबू
लुधियाना ( निस)
पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के दौरान शुक्रवार को राजस्व हलका गांव जस्सियां ज़िला लुधियाना में तैनात पटवारी अनिल नरूला को 25 हजार रुपए रिश्वत की लेने के आरोप में रंगे हाथों काबू किया है। विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पटवारी को मेजर सिंह निवासी न्यू अमर नगर लुधियाना की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो के पास पहुंच करके अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उक्त मुलजिम ने उसकी पैतृक ज़मीन के इंतकाल का 25 सालों का राजस्व रिकार्ड देने के बदले 25,000 रुपए की मांग की थी। इस शिकायत पर विजीलेंस टीम ने जाल बिछाया और दोषी को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 25,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया गया।