मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पटवारी 5 लाख रुपये रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार

06:56 AM Sep 12, 2024 IST

चंडीगढ़ (हप्र)

Advertisement

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने गांव करूरा, तहसील नूरपुरबेदी में वन विभाग, पंजाब की जमीन के अवैध हस्तांतरण/इंतकाल के आरोप में रूपनगर जिले के माल सर्कल डूमेवाला, तहसील नंगल में तैनात पटवारी (अब कानूनगो) कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आज यहां ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2020 में राज्य के राजस्व विभाग और वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों ने अन्य व्यक्तियों के साथ मिलीभगत कर तहसील नूरपुरबेदी के गांव करूरा की 54 एकड़ जमीन की महंगे दामों पर वन विभाग के नाम पर रजिस्ट्री करवाई थी, जिससे राज्य सरकार को 5.35 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। प्रवक्ता ने आगे बताया कि उक्त पटवारी कुलदीप सिंह ने अन्य व्यक्तियों के साथ मिलीभगत कर जमीन का यह अवैध/फर्जी हस्तांतरण दर्ज करवाया और उस समय के नायब तहसीलदार रघवीर सिंह की मिलीभगत से 73 फर्जी इंतकाल और हस्तांतरण मंजूर करवाए। उन्होंने आगे बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि उक्त आरोपी ने इस काम के बदले रिश्वत के रूप में 5 लाख रुपये लिए थे और अपनी पत्नी के अमृतसर स्थित एक पुराने बैंक खाते में जमा करवा दिए थे।

Advertisement
Advertisement