मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पेंटिंग प्रतियोगिता में पट्टी अफगान स्कूल के विद्यार्थी का हुआ चयन

11:24 AM Nov 14, 2024 IST
कैथल में बुधवार को प्रतियोगिता के विजेताओं के बारे में जानकारी देती जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी और अन्य। -हप्र

कैथल, 13 नवंबर (हप्र)
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला व भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरोज कुमारी ने बताया कि जिला कैथल के 708 सरकारी एवं निजी विद्यालयों के 73029 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया था। प्रतियोगिता का थीम ऊर्जा संरक्षण था।
भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड ने चयनित 100 विद्यार्थियों की सूची जारी की है, जिसमें अकेले जिला कैथल के 6 विद्यार्थी शामिल हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पट्टी अफगान के कक्षा नौवीं के विद्यार्थी मंगलदीप को विशेष बधाई देते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
इस अवसर पर जिला सहायक परियोजना संयोजक कुशल कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 27 नवंबर को इंद्रधनुष ऑडिटोरियम सेक्टर-5 पंचकूला में होगी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दोनों ग्रुपों के प्रतिभागियों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 50000, दूसरा स्थान प्राप्त करने पर 30000 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 20000 तथा 7500 के 10 प्रशंसा पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। अकेले कैथल खंड के पांच विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जिनमें माइल्ड स्टोन स्कूल की रसिका, ओएसडीएवी स्कूल की अनुष्का व मानिक तथा मानसरोवर स्कूल पाडला की मानवी शर्मा, मंगलदीप पट्टी अफगान से और कोहिनूर अकेडमी टटियाना से अनन्या शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement