मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिल्ली- जींद के बीच सरपट दौड़ती रहेगी पैसेंजर ट्रेन

06:48 AM Nov 05, 2024 IST

जींद (जुलाना), 4 नवंबर (हप्र)
दिल्ली और जींद के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन सरपट दौड़ती रहेगी। रेलवे ने इस ट्रेन को सोमवार से बंद करने का फैसला लिया था, लेकिन रेलवे ने अब नोटिफिकेशन जारी कर इस ट्रेन को बंद करने का फैसला वापस ले लिया है। रेलवे की ओर से सोमवार को इस ट्रेन को तीन बजकर 50 मिनट पर दिल्ली की तरफ रवाना कर दिया गया। छठ पूजा को लेकर इस ट्रेन को स्पेशल के तौर पर चलाया जाना था, जिसको लेकर रेलवे ने दो दिन पहले नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। लेकिन फिर एक और नोटिफिकेशन जारी करते हुए इस ट्रेन को जींद-दिल्ली के बीच चलाने के निर्देश जारी कर दिए। पिछले दिनों नवरात्र, दिवाली, विश्वकर्मा दिवस, भैया दूज त्योहार थे, जिसको लेकर प्रवासी लोग जोकि जींद तथा आसपास मजदूरी या अन्य रोजगार करने के लिए आए हुए थे।
वे त्योहार मनाने के लिए अपने घर की तरफ लौटते हैं। ऐसे में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है, जिससे रेलवे ने ट्रेनों को स्पेशल के तौर पर चलाया था ताकि यात्रियों को अपने-अपने घर जाने के लिए परेशानी न झेलनी पड़े। जेएस कुंडू अधीक्षक रेलवे जंक्शन जींद के अनुसार जींद और दिल्ली के बीच चलने वाली 04987-88 पैसेंजर ट्रेन सुचारू रूप से चलती रहेगी। सोमवार को भी इस ट्रेन को दिल्ली की ओर रवाना किया है। इस ट्रेन को चार नवंबर से बंद करने के निर्देश हुए थे, जो कि बाद में रद्द कर दिए थे।

Advertisement

Advertisement