साइबर जागरूकता के तहत किया राहगीरी का आयोजन
पिहोवा, 5 जुलाई (निस)
डीएवी स्कूल में साइबर क्राइम से बचाव हेतु राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राहगीरी कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से बच्चों ने भाग लिया तथा रंगारंग प्रस्तुतियां देकर आए हुए लोगों को साइबर क्राइम से बचने का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनूराम तथा डीएसपी रजत गुलिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। एसडीएम सोनूराम ने सभी स्कूली बच्चों, गणमान्य व्यक्तियों तथा अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राहगीरी कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य भावी पीढ़ी को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने का है। राहगीरी कार्यक्रम में हरियाणा कला परिषद के कलाकारो द्वारा साइबर क्राइम पर आधारित नाटक दिखा कर बच्चों को जो जागरूकता का पाठ पढ़ाया है, इससे आशा है कि बच्चे बहुत कुछ सीखेंगे तथा अमल में लाएंगे। अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा वाणी ने हरियाणवी डांस की प्रस्तुति दी। डीएवी स्कूल द्वारा पंजाबी भांगड़ा और हरियाणवी डांस की प्रस्तुति दी गई। म्यूजिक टीचर सर्वजीत सिंह सोढ़ी ने तू माने या ना माने दिलदारा गीत की प्रस्तुति दे कर सभी का मनोरंजन किया। डीएसपी रजत गुलिया ने कहा कि साइबर जागरूकता कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किए जा रहे हैं। यातायात डीएसपी प्रदीप कुमार ने बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस के जो नियम हैं, उनकी अवहेलना न करें।