मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुशासन की मजबूती के लिए आमजन की भागीदारी जरूरी : हरविंद्र कल्याण

07:23 AM Dec 26, 2024 IST
कैथल में जिला स्तरीय सुशासन दिवस पर एपीआरओ अमित कौशिक को सम्मानित करते विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण। -हप्र

कैथल, 25 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश में सुशासन की स्थापना की थी, जिसे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जा रहा है।
सुशासन दिवस पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी और निष्ठा से निभाएं। सुशासन को और अधिक मजबूत करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन की भागीदारी भी बहुत आवश्यक है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में सुशासन दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। सबसे पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।
मुख्य अतिथि हरविंद्र कल्याण ने कहा कि कैथल को सुशासन की दिशा में फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जो प्रथम स्थान मिला है, उसके लिए पूरा जिला प्रशासन बधाई का पात्र है।
इससे पूर्व हरियाणा प्रदेश भी पूरे देश में ऐसी कई योजनाओं के क्रियान्वयन में कई बार प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है।

Advertisement

लोगों के आवेदनों को महज कागज का टुकड़ा न समझें

उन्होंने कहा कि अधिकारी उनके पास आने वाले लोगों के आवेदनों को महज कागज का टुकड़ा न समझें, बल्कि उसके पीछे की उनकी पीड़ा को समझें और संवेदनशीलता के साथ उसका समाधान करें। उन्होंने समाधान शिविर व विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से आमजन की समस्याओं का समाधान किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने जिला कैथल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने फील्ड में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस की ओर से एएसआई राजकुमार, तहसील कार्यालय से पटवारी राजेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय से सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अमित कौशिक, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से मनोज कुमार, जिला परिषद के एईसीओ संदीप गोयल, सिविल सर्जन कार्यालय से सहायक सुरेंद्र गर्ग व सहायक लेखाकर रीना, खाद्य आपूर्ती विभाग से निरीक्षक सुरेश शर्मा, एडीसी कार्यालय से अनित कुमार, उपायुञ्चत कार्यालय से लिपिका कुमारी वर्णिका, सेवादार ज्योति, चुनाव विभाग से जेपी राजेंद्र, नगर परिषद में कार्यकारी अधिकारी कुलदीप मलिक, नगर पालिका राजौंद से सचिव नरेंद्र कुमार, कृषि विभाग से सहायक कृषि अभियंता जगदीश चंद्र व एसडीएम कार्यालय कैथल से डीईओ प्रदीप कुमार को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Advertisement
Advertisement