मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राज्य युवा महोत्सव में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी सम्मानित

06:50 AM Jan 10, 2025 IST
सीएम नायब सिंह के साथ आईजीयू की विजेता टीम। -हप्र

रेवाड़ी, 9 जनवरी (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य युवा महोत्सव में फोक डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के प्रतिभागियों को सम्मानित किया एवं हरियाणा के दल को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए रवाना किया। राज्य युवा महोत्सव हरियाणा सरकार द्वारा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पलवल में आयोजित किया गया था। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने फोक डांस विधा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अब 10 से 12 जनवरी तक नई दिल्ली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव आयोजित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा, रोजगार, कौशल विकास, स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार युवाओं के लिए हर पल साथ है। प्रतिभागियों में छात्रा एकता, विधि, अंजलि, अंशुल, निर्मला, गीता, सिमरन, संजोगिता, हेमलता, पिंकी राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा दल का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव एवं कुलसचिव प्रोफेसर तेज सिंह ने सभी प्रतिभागियों को कड़ी मेहनत के साथ अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं शुभकामनाएं दी।

Advertisement

Advertisement