मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

प्रतिभागियों ने सीखे घायलों का जीवन बचाने के गुर

10:36 AM Jul 01, 2024 IST
चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भिवानी के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हरियाणा रैडक्रॉस के महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 30 जून (हप्र)
हरियाणा राज्य रैडक्रॉस, चंडीगढ़ शाखा द्वारा 25 से 28 जून तक उत्तराखंड के मसूरी में प्राथमिक चिकित्सा व होम नर्सिंग का रिफ्रेशर कोर्स शिविर आयोजित किया गया। इसमें प्रदेशभर से 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें भिवानी जिले के 4 प्रतिभागी शामिल हुए।
भिवानी रैडक्रॉस के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को सड़क दुर्घटना में घायल होने, बिजली का करंट लगने, पानी में डूबने, हार्ट अटैक आने, किसी भी तरीके का दौरा पड़ने, बेहोश होने, हड्डी टूटने के उपचार के बारे में हर रोज 12 से 15 घंटे प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने बताया कि 4 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन हरियाणा राज्य रैडक्रॉस चंडीगढ़ की वॉइस चेयरपर्सन डा. सुषमा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर का समापन कार्यक्रम मसूरी में आयोजित किया गया। इसमें राज्य महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया तथा उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान ने प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा से जुड़ी नई-नई जानकारियां दी।
इस अवसर पर फर्स्ट एड प्रवक्ता सरोज रानी, शालू कामरा, मास्टर सीताराम, मनोहर प्रसाद, मास्टर ट्रेनर अंजू शर्मा, सुषमा जम्मू-कश्मीर, अनुप अवस्थी, संजय कामरा मसूरी में उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement