For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

24 से 3 जुलाई तक चलेगा संसद सत्र

07:06 AM Jun 13, 2024 IST
24 से 3 जुलाई तक चलेगा संसद सत्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 12 जून (एजेंसी)
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को कहा कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा जिसमें नवनिर्वाचित संसद सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। सदन के अध्यक्ष का भी चुनाव किया जाएगा। सत्र तीन जुलाई को संपन्न होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और नयी सरकार के कामकाज की रूपरेखा पेश करेंगी। समझा जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद में मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय देंगे। अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आक्रामक विपक्ष द्वारा एनडीए सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कोशिश की जा सकती है। प्रधानमंत्री संसद के दोनों सदनों में, अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×