पार्क-व्यायामशालाएं की जाएंगी ग्राम पंचायतों के हवाले
चंडीगढ़, 8 सितंबर (ट्रिन्यू)
प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के गांवों में बनाई जा रही पार्क-कम-व्यायामशालाओं को संबंधित ग्राम पंचायतों के हवाले किया जाएगा। इनका निर्माण सरकार अपने
खर्चे से करेगी, जबकि देखरेख और संचालन का जिम्मा ग्राम पंचायतों को सौंपा जाएगा। पिछले दिनों ही सरकार ने इस बाबत निर्णय लिया है। विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से इस बाबत सभी जिलों के अधिकारियों के निर्देश भी दिए हैं।
पार्क-कम-व्यायामशालों की स्थापना का फैसला खट्टर सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान लिया था। हालांकि लक्ष्य सभी गांवों में इनकी स्थापना का था, लेकिन अब तक 1000 गांवों में भी पार्क-कम-व्यायामशाला की स्थापना नहीं हो पाई है। अब सरकार ने राज्य के 1025 गांवों में पार्क-कम-व्यायामशाला स्थापित करने के लिए बजट मंजूर कर दिया है। कुल 325 करोड़ 6 लाख रुपये की राशि इस कार्य के लिए स्वीकृत की है। दरअसल, सरकार ने पार्क-कम-व्यायामशाला की ड्राइंग को पहले ही मंजूरी दी हुई है।