मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पारस बैंस के नए गाने ‘माही’ का विमोचन

07:20 AM Apr 10, 2025 IST
featuredImage featuredImage
नालागढ़ के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिनानाथ ठाकुर नए गाने ‘माही’का विमोचन करते हुए,

बीबीएन (निस) :

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की बद्दी तहसील के छोटे से गांव मानपुरा के रहने वाले पंजाबी गायक पारस बैंस के नए गाने ‘माही’ का विमोचन नालागढ़ के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीनानाथ ठाकुर ने गाने का विमोचन किया और पारस बैंस को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। गाने के लेखक पाली मलपुरी ने भी विशेष रूप से शिरकत की और पारस को शुभकामनाएं दीं। ‘माही’ को यूट्यूब चैनल ‘बैंस ब्रदर 637’ के बैनर तले रिलीज किया गया है। रिलीज के महज एक घंटे में ही इस गाने ने हजारों व्यूज हासिल कर लिए। गाने के ऑडियो क्रेडिट में गायक पारस बैंस, संगीतकार हरजेस बिट्टू और लेबल बैंस ब्रदर्स शामिल हैं, जबकि वीडियो क्रेडिट में निर्देशन सेज़ादे म्यूजिक, फिल्मांकन कपिल ब्रदर्स, संपादन प्रिंस कपिल और पोस्टर डिजाइन भी कपिल के नाम है।

Advertisement
Advertisement