मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मौत के बाद भी रक्तदान से नहीं टूटा परमजीत सिंह का रिश्ता

07:54 AM Jun 13, 2024 IST
जींद में बुधवार को आयोजित शिविर में रक्तदान करते प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रमोद सहवाग। -हप्र
Advertisement

जींद, 12 जून हप्र
जींद के परमजीत सिंह का रक्तदान से ऐसा रिश्ता जुड़ा जिसे परमजीत सिंह की असामयिक मौत भी नहीं तोड़ पाई। परमजीत सिंह की याद में उनकी हर पुण्यतिथि पर जींद के विजयनगर में रक्तदान कैंप लगता है। अब तक उनकी 8वीं पुण्य तिथि मनाई जा चुकी हैं, जिनमें अब तक कुल 850 लोग रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों को नया जीवन दे चुके हैं। परमजीत सिंह की मंगलवार को 8वीं पुण्यतिथि पर भी विजय नगर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रमोद सहवाग के कार्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में 85 लोगों ने रक्तदान कर स्व. परमजीत सिंह को श्रद्धांजलि दी। राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां की टीम ने रक्त संग्रहण किया।
इस मौके पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रमोद सहवाग ने कहा कि उनके बड़े भाई स्व. परमजीत सिंह की स्मृति में उनकी हर पुण्य तिथि पर रक्तदान कैंप लगाया जाता है। परमजीत सिंह खुद भी रक्तदान करते थे और दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते थे।
इस मौके पर सहवाग के पिता रिटायर्ड रेडक्रॉस सेक्रेटरी राजेंद्र सहवाग, बड़े भाई जोगिंद्र सहवाग, परिजनों और गणमान्य लोगों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया।
कैंप में पार्षद महावीर रेढू, पार्षद महिपाल कौशिक, पार्षद बलबीर श्योरान, पार्षद विक्की दुहन पार्षद मुकेश चहल, पार्षद संजय गांधी, राजू लखीना, बलराज शयोराण,उप प्रधान आशीष देशवाल, मंजीत सैनी, कमल चौहान, विकास लोहान, धर्मपाल प्रधान, सुभाष पिंडारा, संजू कमांडो, अजमेर रेढू, फूल कुमार मोर, सौरभ भटनागर, आशीष कौशिक, अंकुर कोच, संदीप तूर, विकास पौड़ीया, कुलदीप टिंडल, अंकित बंसल, राकेश शर्मा, मियां सिंह मौजूद थे।

प्रमोद सहवाग ने किया 27 बार रक्तदान

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रमोद सहवाग खुद अब तक 27 बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने अपने भाई परमजीत सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान कैंप में कहा कि जिस भाई का रक्तदान से जीते जी नजदीकी जुड़ाव रहा, उसकी पुण्य तिथि पर उसकी याद में ब्लड डोनेशन कैंप लगाने से आत्मिक शांति मिलती है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement