मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पानीपत के एडवोकेट मोमिन लड़ेंगे सीमा हैदर के पूर्व पति का केस

07:26 AM Feb 23, 2024 IST

बिजेंद्र सिंह/हप्र
पानीपत, 22 फरवरी
पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते गैर कानूनी तरीके से प्रेमी सचिन के पास भारत आई सीमा हैदर के पहले पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने चार नाबालिग बच्चों की कस्टडी मांगी है। हैदर ने पाकिस्तान के एक मानवाधिकार संगठन अंसार बर्नी ट्रस्ट के माध्यम से पानीपत के सीनियर एडवोकेट मोमिन मलिक को हायर किया है।
एडवोकेट मलिक ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को बताया कि सीमा ने अब तक कानूनी रूप से अपने पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से तलाक नहीं लिया है। यूपी पुलिस ने सीमा हैदर को 3 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया था। मलिक ने कहा कि जब गिरफ्तारी हरियाणा के बल्लभगढ़ से हुई तो मामला भी यहीं दर्ज होना चाहिए थे। साथ ही चार नाबालिग बच्चों को भी बाल संरक्षण अधिकारी के समक्ष पेश करना चाहिए था। बच्चों को पुलिस ने अपने पास रखा और उसकी सूचना सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर को नहीं दी गई। मोमिन मलिक ने बताया कि कोर्ट के जरिए उन्हें एफआईआर की सर्टिफाईड कॉपी मिल पाई है। रबुपुरा थाना पुलिस ने सात माह बाद भी कोर्ट में चार्जशीट पेश नहीं की। अब उनकी अपील पर यूपी की कोर्टं ने रबुपुरा थाना पुलिस से 26 फरवरी को जवाब देने को कहा है। मलिक ने बताया कि बुलंदशहर के एक वकील ने सीमा हैदर के कागजात देखकर शादी संबंधी मामले पर बात करने से इनकार कर दिया। मोमिन मलिक ने कहा कि पाकिस्तान के गुलाम हैदर को अदालत के माध्यम से उनके चार छोटे बच्चों की कस्टडी दिलवाने की कोशिश करेंगे।

Advertisement

Advertisement