For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पानीपत जेल वार्डन से ठगे 5 लाख, 2 के खिलाफ केस

08:56 AM Nov 19, 2024 IST
पानीपत जेल वार्डन से ठगे 5 लाख  2 के खिलाफ केस
Advertisement

सिरसा/ऐलनाबाद, 18 नवंबर (हप्र/निस)
पानीपत के जेल वार्डन के साथ 5 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में चौपटा पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने एक मामले में जेल में बंद पानीपत जेल के वार्डन के बेटे को केस से बाहर निकलवाने का झांसा दिया था।
हिसार के आदमपुर के गांव ढाणी मोहब्बतपुर निवासी आत्माराम पानीपत जेल में वार्डन है। उसके बेटे पवन उर्फ विक्रम के खिलाफ वर्ष-2020 में भट्टू कलां थाना पुलिस में एक केस दर्ज था। उसका बेटा उस समय जेल में चला गया। बेटे के जेल जाने से वह मानसिक तनाव में आ गया और अपने बेटे को बेगुनाह साबित करने के लिए घूमता रहता। पवन के मामा छोटूराम निवासी गुसाईआना ने बताया कि उसके पास राजस्थान के भादरा क्षेत्र के बांसड़ा का सत्यवान था और कहने लगा कि पवन बेकसुर है। वह उसका नाम मुकद्दमें में से निकलवा देगा। इसके बाद आत्माराम सत्यवान से आदमपुर में मिला। सत्यवान ने बताया कि उसका गांव चाहरवाला निवासी कालूराम जानकार है। आप रुपयों का प्रबंध कर लो। उसके एसपी सहित कई अफसरों से जान पहचान है जो काम करवा देगे। पांच लाख रुपये लेकर वह गांव चाहरवाला पहुंचा। जहां कालूराम के पिता गोपाल घर पर था। आरोपी सत्यवान ने उनसे पांच लाख रुपये लेकर गोपाल को दे दिए। सत्यवान ने कहा कि उसकी व कालू की डीएसपी से बात हो गई है, काम हो जाएगा। पवन जल्द ही जेल से बाहर आ जायेगा। बाद में वे सत्यवान टालमटोल करने लगा। इस मामले में तत्कालीन डीएसपी जगत सिंह ने जांच की और आरोपी गांव बांसड़ा निवासी सत्यवान व चाहरवाला निवासी कालूराम के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement