For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राइस मिल के स्टॉक में रखा ढाई करोड़ का चावल बेचा

08:59 AM Nov 19, 2024 IST
राइस मिल के स्टॉक में रखा ढाई करोड़ का चावल बेचा
Advertisement

छछरौली, 18 नवंबर (निस)
प्रताप नगर स्थित राइस मिल के स्टॉक में रखे ढाई करोड़ के चावल हेराफेरी कर बेचने के आरोप में पुलिस ने राइस मिल के फोरमैन दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने राइस मिल को 18 लाख रुपए में एक साल के एग्रीमेंट पर ठेके पर लिया था।
प्रताप नगर निवासी राइस मिल मलिक कृष्ण लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी प्रताप नगर में श्याम राइस मिल है। राइस मिल में यूपी के सहारनपुर के थाना मिर्जापुर के गांव मोहिदीनपुर (नानू वाला) निवासी 2 भाई राशिद व नावेद बतौर फोरमैन थे। सीजन खत्म होने के बाद राशिद व नावेद ने उनके साथ 18 लाख रुपए में राइस मिल चलने का एग्रीमेंट किया। दोनों पक्षों के बीच शर्तें लिखी गई। राइस मिल मालिक कृष्ण लाल ने बताया कि उस समय राइस मिल के अंदर ढाई करोड रुपए का चावल स्टॉक किया हुआ था। एग्रीमेंट के बाद वह अपने अन्य बिजनेस में व्यस्त हो गए। कुछ दिनों तक मिल में आना-जाना कम रहा। एक सप्ताह पहले किसी काम से राइस मिल गया तो देखा कि उनका ढाई करोड़ रुपए का चावल का स्टॉक मौके पर नहीं मिला। इस बारे जब राशिद व नावेद से बातचीत की तो वह बात को टालने लगे। दोनों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उनसे जब पैसे मांगे तो वे जान से मारने की धमकी देने लगे। कृष्ण लाल का आरोप है कि राशिद व नावेद ने चावल के पैसे को अपनी पत्नी व अन्य परिजनों के खाते में अलग-अलग बैंकों में जमा करा दिया। अब पैसा देने में आनाकानी करने लगे। पुलिस ने कृष्ण लाल की शिकायत पर रशीद व नावेद के खिलाफ ढाई करोड़ की ठगी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement