मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पानीपत : कांग्रेस, भाजपा प्रत्याशियों ने पत्नियों को बनाया कवरिंग कैंडिडेट

08:47 AM Sep 11, 2024 IST
सांकेतिक फोटो।

पानीपत, 10 सितंबर (वाप्र)
जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में मंगलवार को तेजी दिखाई पड़ी। पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र व समालखा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न राजनैतिक दलो के 6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में एक महिला उम्मीदवार भी शामिल है। इसराना विधानसभा क्षेत्र व पानीपत ग्रामीण में आज भी किसी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।
नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य निर्धारित समय अनुसार 11 बजे प्रारंभ हुआ व 3 बजे तक निरंतर जारी रहा। पानीपत शहरी से निवर्तमान विधायक प्रमोद विज ने निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर पंकज यादव के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रमोद विज न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी मॉडल टाउन के निवासी हैं व उन्होंने बीएससी तक पढ़ाई की हुई है। उनकी पत्नी नीरू ने कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने स्नातक तक की पढ़ाई की हुई है।
इसी कड़ी में पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र से नितिन गहलोत ने पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक के तहत नामांकन पत्र दाखिल किया। वह इंसान बाजार के मूल निवासी हैं व 12वीं तक पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी की ओर से उम्मीदवार भतेरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वो खटीक बस्ती की मूल निवासी हैं व 12वी पास हैं। पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र से जगदीश धमीजा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया वो मॉडल टाउन के मूल निवासी हैं व उन्होंने सीए किया हुआ है। नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त उनके परिवार के सदस्य उनके साथ रहे।
इसी कड़ी में समालखा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के निवर्तमान विधायक धर्म सिंह छोकर ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वे समालखा में जीटी रोड स्थित छोकर निवास के निवासी हैं। उन्होंने मैट्रिक तक पढ़ाई की हुई है। उनकी धर्मपत्नी किरण छोकर ने कवरिंग कैंडिडेट के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Advertisement

Advertisement