For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बस स्टैंड पर कोबरा दिखाई देने से दहशत, स्नेकमैन ने किया काबू

07:45 AM Sep 07, 2023 IST
बस स्टैंड पर कोबरा दिखाई देने से दहशत  स्नेकमैन ने किया काबू
इन्द्री के गांव बदरपुर के बस अड्डे पर बुधवार को पकड़ा गया सांप दिखाते स्नेकमैन जयदेव आर्य। -निस
Advertisement

इन्द्री, 6 सितंबर (निस)
उपमंडल के गांव बदरपुर के बस स्टैंड पर अचानक कोबरा सांप दिखाई देने से दहशत फैल गई। बस स्टैंड पर खड़े स्कूल व कॉलेज के छात्र चिंतित हो गए। तर्कशील सोसायटी के प्रधान, स्नेक मैन एवं नंबरदार जयदेव आर्य को जब इस बात का पता चला तो वे मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत करके कोबरा को रेस्क्यू किया। नंबरदार जयदेव आर्य ने बताया कि पकड़ा गया सांप इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा है, जोकि बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा कि उमस और गर्मी के मौसम में सांप अकसर निकल आते हैं, इससे घबराने की जरूरत नहीं होती। लेकिन हमारे समाज में सांपों को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां हैं। स्नेक ैन नंबरदार जयदेव नंबरदार ने कोबरे को जंगल में छोड़ दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×