पंडित लख्मीचंद ने ऐसी रचनाएं की जो आज के युग में सार्थक : दिनेश कौशिक
10:23 AM Nov 08, 2024 IST
सांग उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथि भाजपा नेता दिनेश कौशिक का सम्मान करते पंडित लख्मीचंद धर्मशाला समिति पदाधिकारी व अन्य। -निस
बहादुरगढ़, 7 नवंबर (निस)
लाइनपार स्थित पंडित लख्मीचन्द धर्मशाला समिति द्वारा करवाए जा रहे हरियाणवी सांग के चौथे दिन प्रसिद्ध सांगी पंडित विष्णुदत्त ने सत्यवान-सावित्री के सांग का मंचन किया। भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि पंडित लख्मीचन्द ने ऐसी रचनाएं हैं जो आज के युग में सार्थक हो रही हैं। पंडित लख्मीचन्द के पुत्र पंडित तुलेराम ने उनकी सांग परम्परा को आगे बढ़ाया और वर्तमान में उनके पौत्र विष्णुदत सांग परम्परा को लोगों के बीच ले जाने का काम कर रहे हैं। इस दौरान धर्मशाला समिति के संरक्षक पालेराम शर्मा, प्रधान प्रवीण शर्मा, महासचिव सतीश शर्मा, उप प्रधान बलराम गौतम, सचिव हरिओम, कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, पंडित मामन राम, मंजीत पाराशर, बिल्लू पंडित, हरिओम, रमेश कौशिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement