For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंचकूला पुलिस सतर्क, 5 कंपनिया तैयार

10:36 AM Aug 21, 2024 IST
पंचकूला पुलिस सतर्क  5 कंपनिया तैयार

पंचकूला, 20 अगस्त (हप्र)
बुधवार को एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के सबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने भारत बंद का ऐलान किया है जिसको लेकर पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के नेतृत्व में पंचकूला में कानून व्यवस्था बनाए रखनें हेतु कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए गए है। कानून व्यवस्था बनाए रखनें हेतु 5 ला एंड आर्डर (एल्फा, ब्रेवो, चार्ली, डेल्टा, इक्को) कंपनिया तैयार की गई हैं। पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व पुलिस कमिश्नर कार्यालय में सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग का आयोजन करके दिशा-निर्देश दिए गए। मीटिंग में पुलिस उपायुक्त ने कहा कि राज्य भर में आचार संहिता लागू है जिसकी पालना करते हुए सभी थाना प्रभारी अपने अपने अधीन क्षेत्र में अपनी फोर्स के साथ एलर्ट रहें और हर प्रकार की गतिविधि पर निगरानी रखें। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त ने बताया कि भारत बंद आहान को लेकर जिला में हर प्रकार की गतिविधि पर वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी रहेगी। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात पंचकूला बिरेन्द्र सिंह ने लोगों से कहा कि 21 अगस्त को कोई भी संगठन किसी भी प्रकार से अशांति/अफवाएं ना फैलाए और एक दूसरे का सहयोग करें। इस सबंध में अगर किसी व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार की उल्लंघना होनी पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×