For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंचायतें अपने गांवों को ‘आधुनिक विकास केंद्र’ में बदलें : मान

06:42 AM Nov 20, 2024 IST
पंचायतें अपने गांवों को ‘आधुनिक विकास केंद्र’ में बदलें   मान
संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान को निर्वाचित 422 पंचायतों के पंचों के शपथ समारोह में सम्मान चिन्ह भेंट करते विधायक नरिंदर कौर भाराज। -निस
Advertisement

संगरूर, 19 नवंबर (निस)
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को राज्य के नवनिर्वाचित पंचों से आह्वान किया कि वे अपने गांवों को ‘आधुनिक विकास केंद्रों’ में बदलने के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करें, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को बड़ा सहयोग मिलेगा। संगरूर जिले के नवनिर्वाचित 422 पंचायतों के पंचों को पद की शपथ दिलाने से पहले सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायतों को अपने गांवों के विकास कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि राज्य सरकार इस पर काम शुरू कर सकें। मान ने कहा कि पंचायतों को गांवों के समग्र विकास के लिए एक प्रस्ताव पारित करना चाहिए और राज्य सरकार इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
उन्होंने नवनिर्वाचित पंचों से ऐसे नए कदम उठाने को कहा जो ग्रामीणों की प्रगति और समृद्धि सुनिश्चित करने के अलावा गांव को ‘विकास केंद्र’ में बदल सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायतें लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव हैं और यह एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि निर्वाचित पंचों को उनके पद की शपथ दिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इन पंचों को जनता ने चुना है और आज राज्य के 19 जिलों में ऐसे समारोह आयोजित किये जा रहे हैं। मान ने कहा कि 8 नवंबर को लुधियाना में आयोजित एक समारोह के दौरान राज्य भर से 10031 नवनिर्वाचित सरपंचों को शपथ दिलाई गई। मान ने नवनिर्वाचित पंचों को आश्वासन दिया कि गांवों में विकास कार्य करने के लिए धन की कोई कमी नहीं है।
इस मौके उन्होंने पंचों को कहा कि आप गांव के डेवलपमेंट से जुड़े प्रस्ताव पास करें, उन्हें फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी। वहीं, उन्होंने कहा कि जो पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गईं हैं। उन्हें पांच लाख रुपए की राशि सरकार देगी। इस पैसे को पंचायतें अपनी मर्जी से गांवों के विकास में कहीं भी खर्च कर सकती है। आज 18 अन्य जिलों में भी पंचों को शपथ दिलाई गई। जबकि जिन चार जिलों में विधानसभा उपचुनाव हो रहे है। वहां पर शपथ समारोह बाद में होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है। संगरूर जिले में 422 पंचायतें हैं। इन पंचायतों के सरपंचों को पहले शपथ दिलाई जा चुकी है। आज पंचों को शपथ दिलाई जा रही है।

Advertisement

न्यू पोलो ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह

संगरूर (निस) : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री डाॅ. बलबीर सिंह ने पटियाला जिले की 1022 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित 6276 पंचों को शपथ दिलाई। न्यू पोलो ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए डाॅ. बलबीर सिंह ने पंचों को बदले की राजनीति से ऊपर उठकर नई मानसिकता के साथ गांवों के विकास के लिए काम करने का निमंत्रण दिया।स् वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पंजाब गांवों में बसता है। इसलिए पंजाब और पंजाबियत पर नजर रखते हुए गांवों की सूरत बदलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गांवों में विवादों का निपटारा करने वाली पंचायत को विशेष सम्मान दिया जाएगा।

वित्त मंत्री ने बठिंडा जिले के पंचों को दिलाई शपथ

बठिंडा (निस) : पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने स्थानीय शहीद भगत सिंह बहुउद्देश्यीय खेल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह में 318 ग्राम पंचायतों के 2490 नवनिर्वाचित पंचों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उनके साथ बठिंडा (शहरी) के विधायक जगरूप सिंह गिल, रामपुरा के विधायक बलकार सिंह सिद्धू, भुच्चो मंडी के विधायक मास्टर जगसीर सिंह, मौर के विधायक सुखबीर सिंह माइसरखाना, डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे, जिला पुलिस प्रमुख अमनीत कोंडल और अन्य प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं।

Advertisement

फरीदकोट, मानसा में समारोह

आज जिले के नवनिर्वाचित पंचों का शपथ ग्रहण का जिला स्तरीय समारोह यहां नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया। इसमें पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर फरीदकोट के विधायक गुरदित्त सिंह सेखों, विधायक जैतो विशिष्ट अतिथि के रूप में अमोलक सिंह उपस्थित हुए। इस अवसर पर जिले के नवनिर्वाचित पंचों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में जिले के 1653 पंच और 241 सरपंच चुने गए हैं, उन्हें गांवों से सामाजिक समस्याओं और नशे को खत्म करने और पर्यावरण की रक्षा करने और अपने गांवों को मॉडल गांवों के रूप में विकसित करने के लिए आगे आने के लिए आमंत्रित किया।

पंचआज से ही काम शुरू कर दें : मुंडियां

लुधियाना (निस) : कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने आज नवनिर्वाचित पंचों से आग्रह किया कि वे पंजाब सरकार के साथ मिलकर काम करें ताकि गांवों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। शहर के बाहरी गांव धनांसू में हाई-टेक साइकिल वैली में आयोजित समारोह में 6,391 नवनिर्वाचित पंचों को पद की शपथ दिलाने के बाद कैबिनेट मंत्री ने पंचों से यह भी आग्रह किया कि वे आज से ही काम करना शुरू कर दें और विकास कार्यों के प्रस्ताव सरकार को भेजना शुरू कर दें ताकि लोगों की सुविधा के लिए तुरंत धनराशि जारी की जा सके।

Advertisement
Advertisement